छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद पहुंची राम वन गमन पथ यात्रा, हुआ भव्य स्वागत

राम वन गमन पथ रथ यात्रा और बाइक रैली बुधवार को गरियाबंद जिले पहुंची. इलाके में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. वहीं इस यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.

ram van gaman path yatra
राम वन गमन पथ यात्रा

By

Published : Dec 17, 2020, 12:33 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 4:11 PM IST

गरियाबंद: राम वन गमन पथ रथ यात्रा और बाइक रैली बुधवार को गरियाबंद जिले पहुंची. इलाके में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर धमतरी कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने गरियाबंद कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को रामध्वज, मिट्टी और रामचरित मानस सौंपा. इस अवसर पर कई संत-महात्मा, गणमान्य लोग और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

गरियाबंद पहुंची राम वन गमन पथ यात्रा


14 दिसंबर को सुकमा के रामराम से निकली राम रथ बुधवार को तीसरे दिन लगभग रात सवा नौ बजे लोमश ऋषि आश्रम पहुंची. रामरथ के यहां पहुंचने पर फूलों और आतिशबाजियों के साथ उसका भव्य स्वागत किया. रामरथ और बाइक रैली सोमवारी बाजार नवापारा पुल होते हुए श्यामाचरण चौक पहुंची. जहां राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर रथ का आत्मीय स्वागत किया. बाइक रैली और रामरथ आज 17 दिसंबर को राजीव लोचन मंदिर से नवापारा पुल होकर चंपारण सड़क मार्ग से आरंग के लिए प्रस्थान करेगा. इस अवसर पर 100 से अधिक बाइकर्स की रैली राम रथ के आगे चलेगी, जिनके जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.

गरियाबंद पहुंची राम वन गमन पथ यात्रा

पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल: चंदखुरी में राम वनगमन पर्यटन परिपथ यात्रा का होगा समापन

चंद्रखुरी में होगा रथ का समापन

चंदखुरी में राम वन गमन पथ यात्रा और बाइक रैली का समापन होगा. यात्रा को कांकेर से होकर सिहावा क्षेत्र के बांसपानी गांव पहुंचना था. इसके बाद यह यात्रा शुरू होकर आगे बढ़ते हुए धमतरी के रुद्री और फिर मगरलोड होकर राजिम पहुंचती, लेकिन इलाके में आदिवासियों के विरोध के बाद यह यात्रा सीधे नेशनल हाईवे से होते हुए धमतरी पहुंची है. रुद्री में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के बाद यात्रा मगरलोड के लिए आगे बढ़ी है. जिले के लोमश ऋषि आश्रम पहुंचने पर देर रात यात्रा का समापन होगा.

Last Updated : Dec 17, 2020, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details