गरियाबंद: राम वन गमन पथ रथ यात्रा और बाइक रैली बुधवार को गरियाबंद जिले पहुंची. इलाके में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर धमतरी कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने गरियाबंद कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को रामध्वज, मिट्टी और रामचरित मानस सौंपा. इस अवसर पर कई संत-महात्मा, गणमान्य लोग और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.
14 दिसंबर को सुकमा के रामराम से निकली राम रथ बुधवार को तीसरे दिन लगभग रात सवा नौ बजे लोमश ऋषि आश्रम पहुंची. रामरथ के यहां पहुंचने पर फूलों और आतिशबाजियों के साथ उसका भव्य स्वागत किया. रामरथ और बाइक रैली सोमवारी बाजार नवापारा पुल होते हुए श्यामाचरण चौक पहुंची. जहां राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर रथ का आत्मीय स्वागत किया. बाइक रैली और रामरथ आज 17 दिसंबर को राजीव लोचन मंदिर से नवापारा पुल होकर चंपारण सड़क मार्ग से आरंग के लिए प्रस्थान करेगा. इस अवसर पर 100 से अधिक बाइकर्स की रैली राम रथ के आगे चलेगी, जिनके जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.