गरियाबंद: माघ पूर्णिमा से शुरू हुए राजिम माघी पुन्नी मेला का महाशिवरात्रि को समापन हो गया है. प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल इस अवसर पर अपने मंत्रिमंडल सदस्यों और साधु संत महात्माओं के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने मुख्य मंच पर भगवान राजीवलोचन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की. इससे पहले सीएम ने गंगा आरती में शामिल होकर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि राजिम एक शहर मात्र नहीं है बल्कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का परिचय है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यहां की संस्कृति और परंपरा का संरक्षण और संवर्धन करने का काम कर रही है. अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश में धार्मिक स्थलों की कमी नहीं है मगर ऐसे स्थानों पर सुविधाओं की भारी कमी है. प्रदेश सरकार रचनात्मकता कार्यो को प्राथमिकता से शुरू करने में लगी है. इस दौरान उन्होंने राजिम विधायक अमितेश शुक्ल की मांग पर आगामी वर्षों में मेले के दौरान मांस-मदिरा बंद करने की घोषणा की. सीएम ने कहा राम वन गमन पथ में राजिम प्रमुख केंद्र रहेगा. इस क्षेत्र का प्रमुख रुप से विकास किया जाएगा.
बघेल सरकार संस्कृति और धर्म को आगे बढ़ा रही- डहरिया
नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने राजिम को छत्तीसगढ़ का प्रयागराज बताते हुए पूर्व सरकार पर धर्म और संस्कृति के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने राजिम माघी पुन्नी मेला के स्वरूप को बिगाड़ने का काम किया है. अब बघेल सरकार प्रदेश की संस्कृति और धर्म को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई दी है.
छत्तीसगढ़ ने मुझे और मैंने छत्तीसगढ़ को किया आत्मसात: अनुसुइया उइके