छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोविड-19 अस्पताल में मरीजों को दिया जा रहा गुणवत्ताहीन खाना !

डेडीकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल में मरीज अच्छा खाना नहीं मिलने से खाना फेंक रहे हैं. मरीजों का आरोप है कि उन्हें गुणवत्ताहीन खाना दिया जा रहा है.

qualityless food given to patients
खाना फेंक रहे मरीज

By

Published : Apr 14, 2021, 10:12 PM IST

गरियाबंद: जिले के डेडीकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल के भीतर का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में मरीजों को गुणवत्ताहीन भोजन दिए जाने की शिकायत की जा रही है. वीडियो में दिखाया यह जा रहा है कि मरीज भोजन खाने की बजाए चख कर ही भोजन फेंक रहे हैं और भूखे पेट रह रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद जिला चिकित्सा अधिकारी ने भोजन बनाने वाले वेंडर के 1 दिन की राशि काटते हुए उसके पेमेंट से 10% की राशि कम करने की कार्रवाई की है. उसे नोटिस भी जारी किया जा रहा है. वीडियो बनाने वाले ने अस्पताल में सफाई नहीं रखने और सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं कराए जाने की बात भी वीडियो में कही है.

खाना फेंक रहे मरीज

कोरोना मरीजों को इलाज के साथ-साथ अच्छे और पौष्टिक भोजन की भी सख्त जरूरत होती है. लेकिन गरियाबंद जिले के डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल में उन्हें ऐसा भोजन दिया जा रहा है जो खाने लायक नहीं है. तभी तो मरीज बगैर खाए ही भोजन को फेंक रहे हैं. मरीज भूखा रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. जब मरीज इस से ज्यादा परेशान हुए तो 1 मरीज ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में पैकेट में ज्यादातर भोजन पड़ा हुआ नजर आ रहा है.

दुर्ग के कोविड अस्पताल का हाल,'तड़प रहे मरीज'

पहले भी हो चुकी है शिकायत

खास बात ये है कि इसी खाना बनाने वाले वेंडर कि पहले भी शिकायत हो चुकी है. पहले भोजन में काकरोच निकलने का फोटो वायरल हो चुका है. हालांकि यह घटना 6 महीने पहले की है. लेकिन अब तक वही वेंडर भोजन सप्लाई कर रहा है और अब ऐसे हालात सामने आए हैं.

बेंडर बदलने की कही जा रही बात

वैसे वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी उसे नोटिस जारी करते हुए 10% राशि काटने और उस दिन की राशि काटने की कार्रवाई कर चुके हैं. अब दुबारा गलती होने पर वेंडर बदलने की बात भी कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details