गरियाबंद:उदंती सीतानदी के हजारों ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बड़ी संख्या में ग्रामीण गरियाबंद पहुंचे और कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया. तेंदूपत्ता का उचित मूल्य दिए जाने को लेकर ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं.
आंदोलनकारियों का कहना है कि उदंती सीतानदी अभयारण्य क्षेत्र में तेन्दूपत्ता संग्रहण का अधिकार दिया जाये. उनकी मांग है कि तेन्दूपत्ता प्रति सैकड़ा 500 रुपये, बुटा कटाई में 400 रुपये बढ़ाया जाए. उदंती सीतानदी अभयारण्य के अंचलों में तेन्दूपत्ता फड़ खोला जाये. मुंशी, चेकर, प्रबंधक, बोरा भर्ती गांव के माध्यम से और वेतन बढ़ाया जाये. उनका कहना है कि पहले भी तहसील मुख्यालय मैनपुर और जिला मुख्यालय में उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व कार्यालय का घेराव किया गया था. लेकिन अब तक कोई भी मांग पूरी नहीं हुई. ग्रामीणों को मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा.