छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद कांग्रेस ने नगर पालिका के सामने किया प्रदर्शन - गरियाबंद नगर पालिका का घेराव

गरियाबंद में कांग्रेसियों ने नगरपालिका का घेराव करने की कोशिश की. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर नगर पालिका के सामने प्रदर्शन किया.

protest-of-congress-against-gariaband-municipality
गरियाबंद में कांग्रेस का घेराव

By

Published : Jun 8, 2021, 12:23 PM IST

गरियाबंद:जिले में कांग्रेसियों ने नगर पालिका का घेराव किया. इस दौरान कड़ी पुलिस व्यवस्था के चलते कांग्रेसी नगरपालिका तक नहीं पहुंच पाए. उन्हें पहले ही बस स्टैंड में रोक दिया गया. जहां कांग्रेसियों ने पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसी अपनी सात सूत्रीय मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे थे.

मांगों को लेकर नगर पालिका का घेराव

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हाफिज खान और गरियाबंद शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप सिन्हा के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पालिका का घेराव कर प्रदर्शन करने पहुंचे. इस मौके पर तहसीलदार राकेश साहू की उपस्थिति में कांग्रेसियों ने अपना ज्ञापन तहसीलदार राकेश साहू को सौंपा.

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का गरियाबंद में विरोध प्रदर्शन, बैल से बाइक को खिंचवाया

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका

इधर प्रदर्शन व घेराव को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी चौकसी के साथ पूरी तैयारियों में जुटी रही. बैरिकेड लगाकर कांग्रेसियों को नगरपालिका तक जाने नहीं दिया. इस संबंध में कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष पिंटू खान ने कहा कि नगर पालिका की तरफ से चुन-चुनकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है जो कि गलत है. बाजार सीमा के अंदर कई लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है. जिन्हें हटाया नहीं जा रहा है. मुर्गा और मटन मार्केट को तुरंत हटाने की मांग की गई. नालियों का पानी तालाबों में छोड़ा जाता है. जिसका रुक आमदी नाले में करने की मांग की गई. इसके साथ ही बाजार के अंदर जिन-जिन व्यवसायियों की दुकानों को उजाड़ा गया है उन्हें तुरंत नई जगहों पर दुकान देने की मांग भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details