गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच सियासत में भी उबाल देखने को मिल रहा है. कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को लेकर विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर है. राज्य सरकार पर कोरोना संक्रमण रोकने में नाकाम और अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त करने की मांग को लेकर भाजपा ने शनिवार को पूरे प्रदेश में घरों में धरना दिया. दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बीजेपी का यह धरना प्रदर्शन चला. गरियांबद में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों के बाहर धरना दिया. पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन के नेतृत्व में कार्यकताओं ने धरना देकर भूपेश सरकार का विरोध किया. घरों के सामने तख्ती लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
कोरोना से जंग में बीजेपी ने बघेल सरकार पर लगाया नाकामी का आरोप कोरोना काल में बीजेपी का धरना, भूपेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
भूपेश सरकार हर मोर्चे पर फेल
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने अपने घर के आगे धरना देते हुए कहा कि करोना महामारी मे विफलता के कारण प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. शासन की लापरवाही और कुप्रबंधन के कारण मौत का आंकड़ा निरंतर बढ़ रहा है. कांग्रेस सरकार की कोई कार्य योजना ही नहीं है.
लॉकडाउन के दौरान रायपुर में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने की व्यापार के लिए समय की मांग
कोरोना संक्रमण के कारण घरों के सामने तीन घंटे दिया धरना
प्रदेश भाजपा के निर्देशों के अनुरूप कोरोना कॉल को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों के सामने 3 घंटे धरना दिया. साथ ही सरकार के विरोध मे नारों पर तख्ती भी लगाये हुए थे. इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा सरकार की व्यवस्था लचर हो चुकी है.