गरियाबंद: तेल नदी के किनारे बसे भतराबहाली गांव का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है. नदी के बहाव के कारण करीब 50 एकड़ की जमीन कट गई है और जमीन का कटाव लगातार जारी है. ऐसे में ग्रामीणों परेशान हैं.
गरियाबंद : खतरे में पड़ा गांव का अस्तित्व, तेल नदी के बहाव से कटी 50 एकड़ जमीन
जिले के भतराबहाली गांव के ग्रामीण नदी के बहाव के कारण हो रहे जमीन के कटाव से परेशान है.
50 एकड़ जमीन का हुआ है कटाव
ग्रामीण बताते है कि नदी की धार से अबतक लगभग 50 एकड़ जमीन का कटाव हो चुका है और ये कटाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही बरसात के दिनों में तेल नदी का पानी उनके खेतों में घुस आता है जिससे उन्हें खासा नुकसान होता है.
जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे हैं ध्यान
ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भी अनदेखी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों के मुताबिक वे तटबंध के लिए बरसों से मांग करते आ रहे हैं, लेकिन उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.