छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

LokSabha Election 2019 : महासमुंद सीट पर चुनाव की ऐसी है तैयारी, प्रशासन की रहेगी पैनी नजर - गरियाबंद

कलेक्टर का कहना है कि अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत हर गांव में एक बार वोटिंग मशीन का प्रदर्शन और मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा चुका है.

कलेक्टर श्याम धावडे

By

Published : Apr 9, 2019, 11:18 AM IST

Updated : Apr 9, 2019, 12:22 PM IST

कलेक्टर श्याम धावडे

गरियाबंद: महासमुंद लोकसभा के लिए 18 अप्रैल को होने जा रहे चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले में इस बार 10 संगवारी बूथ बनाए जा रहे हैं. इनकी विशेषता यह रहेगी कि सभी कर्मचारी महिला होगी. इसके साथ ही पुलिस फोर्स में महिला अपनी सेवाएं देंगी.

वहीं कलेक्टर श्याम धावडे ने राजनीतिक दलों से भी निवेदन किया है कि, उनके अभिकर्ता भी महिला रहे. कलेक्टर का कहना है कि अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत हर गांव में एक बार वोटिंग मशीन का प्रदर्शन और मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा चुका है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस से कलेक्टर ने बताई चुनाव की जानकारी
कलेक्टर श्याम धावडे और अपर कलेक्टर ने बताया कि जिन मतदान केंद्रों में विधानसभा चुनाव में मतदान कम हुए थे, उस पर अधिक वोटिंग के लिए ज्यादा प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, जिले में थर्ड जेंडर के 3 मतदाता हैं. सेवा मतदाता 146 हैं. जिन्हें मत पत्र भेज दिया गया है. एपिक रेशों 64.77 प्रतिशत हैं. जिले के 99.98 प्रतिशत मतदाताओं के वोटर आईडी में फोटो लगी हुई है.

व्हील चेयर की व्यवस्था
वोटर आईडी के अलावा 9 अन्य प्रकार के दस्तावेज के भी सहारे मतदान किया जा सकेगा. सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था कर दी गई है.

दिव्यांग भी होंगे कर्मचारी
जिले में 2 सुगम मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां दिव्यांगों के लिए बेहतर व्यवस्था रखी गई है. वहीं इन दोनों सुगम मतदान केंद्रों में कर्मचारी भी दिव्यांग होंगे. बेहराबुड़ा और डूंगरी गांव में दिव्यांग कर्मचारी मतदान केंद्र की जिम्मेदारी संभालेंगे.

509 मतदान स्थानों में होंगी वोटिंग
वहीं 10 तारीख से ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा. कुल 2 हजार 752 कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान के लिए लगाई जा रही है. फिलहाल 4 वीडियो सर्विलेंस टीम, 4 वीडियो वीविंग टीम और 6 फ्लाइंग स्कॉड और 6 सर्विलेंस टीम बनाई गई है. कुल 509 स्थानों पर वोटिंग होगी. जिनमें 573 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी
कलेक्टर श्याम धावडे ने बताया कि 16 तारीख से लेकर 18 तारीख की रात तक जिले में शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी वहीं उन्हीं तिथियों में प्रचार भी बंद रहेगा कलेक्टर ने बताया कि कड़ाई करते हुए शराब के अवैध परिवहन को रोका गया है जिनमें 151 प्रकरणों में 351 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है.

Last Updated : Apr 9, 2019, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details