गरियाबंद: आगामी 2020 में होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां गरियाबंद जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. इसके लिए जहां पंच, सरपंच और जनपद सदस्य के लिए आरक्षण की तारीखें तय कर दी गई है तो वहीं चुनाव मत पत्रों से होने की वजह से मत पेटियों की मरम्मत भी प्रशासन ने शुरू कर दी है.
दरअसल जिले के 336 ग्राम पंचायतों के 3000 से ज्यादा पंच और जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के लिए आगामी जनवरी महीने में चुनाव होना है. मतदान की तारीखें भले ही अभी तक तय नहीं हुई हों, लेकिन प्रशासन ने चुनाव की तैयारियों को लेकर काम शुरू कर दिया है. जहां एक और 18 नवंबर से पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए आरक्षण तय किया जाएगा.
चुनाव की तैयारियां शुरू
इसके लिए प्रशासन ने अलग-अलग तारीखों का ऐलान कर दिया है. वहीं कई तरह की जरूरी तैयारियां चुनाव के लिए अभी से शुरू कर दी गई है. चुनाव को पूरा कराने के लिए मतदान सामग्रियों की भी तैयारी की जा रही है. वहीं मतपत्रों से चुनाव होने की वजह से मत पेटियों का बड़ा महत्व होता है और गरियाबंद जिले में 11हजार 1सौ मत पेटियां पहले से मौजूद हैं, लेकिन इन मत पेटियों पर जंग लग चुका था.
पेटियों की मरम्मत की जिम्मेदारी ITI के छात्रों को मिली
मत पेटियों के ढक्कन जाम हो चुके थे. वहीं कई मत पेटियों में चाबी लगाने पर भी वो नहीं खुल रही थीं, ऐसे में निर्वाचन कार्य देख रहे अधिकारियों ने इसके लिए ITI के छात्रों से मदद ली और पत्र भेजकर इन पेटियों की मरम्मत और रंग रोगन की जिम्मेदारी ITI के छात्रों को सौंपी.