छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस को लेकर गरियाबंद में जोरों पर परेड की तैयारी, देखें शेड्यूल

गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही हैं. 26 जनवरी को इस बार की परेड आकर्षण का केंद्र रहेगी. इस बार पुलिस, अर्धसैनिक बल, स्काउट गाइड और स्कूली छात्र-छात्राओं के 24-24 जवानों के 10 प्लाटून परेड करेंगे.

By

Published : Jan 22, 2020, 12:15 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 12:44 PM IST

preparation for republic day
परेड की तैयारी

गरियाबंद: जिले में 71वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है. 15 दिन से पुलिस के जवान और स्कूली बच्चों को रोज परेड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस बार 10 प्लाटून 26 जनवरी को होने वाली परेड में हिस्सा लेंगे. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में गुलाब कमरो ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे.

परेड की तैयारी

गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में परेड आकर्षण का केंद्र रहेगी. इस बार पुलिस, अर्धसैनिक बल, स्काउट गाइड और स्कूली छात्र-छात्राओं के 24-24 जवानों के 10 प्लाटून परेड करेंगे.

परेड करती महिला पुलिस

कार्यक्रम का शेड्यूल

  • 26 जनवरी को 9 बजे मुख्य अतिथि और सरगुजा विकास प्राधिकरण के सदस्य गुलाब कमरो परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे.
  • ध्वजारोहण के बाद गुलाब कमरो परेड का निरीक्षण करेंगे, जिसके बाद परेड शुरू होगी.
  • विभिन्न विभाग अपनी झांकियां भी प्रस्तुत करेंगे.
    परेड की तैयारियां करती महिला पुलिस
  • स्कूली बच्चे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
  • कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा.
Last Updated : Jan 22, 2020, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details