गरियाबंद: क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मौत का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है. ताजा मामला मैनपुर ब्लॉक के धारनिधोड़ा गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर का है. यहां रह रही गर्भवती महिला की अचानक मौत हो गई है. महिला तेलंगाना राज्य के खम्मम जिले से अपने पिता के साथ लौटी थी. लेकिन गांव पहुंचने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उसे रायपुर मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया था. एक हफ्ते पहले ही अस्पताल से महिला को छुट्टी मिली थी.
गरियाबंद: क्वॉरेंटाइन सेंटर में हुई गर्भवती महिला की मौत - क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौत
मैनपुर ब्लॉक के धारनिधोड़ा गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में तेलंगाना से लौटी गर्भवती महिला की अचानक मौत हो गई.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में गर्भवती महिला की मौत
प्रदेश में क्वॉरेंटाइन सेंटर से आती तस्वीरों और खबरों ने कई सवाल खड़े किए हैं. प्रदेश के कई जिलों के क्वॉरेंटाइन सेंटर्स से अव्यवस्था की खबरें आ रही हैं. वहीं पिछले 2 हफ्तों में 10 से ज्यादा प्रवासी मजदूर काल के गाल में समा गए हैं.