नक्सल प्रभावित जिलों के होनहार बच्चों के भविष्य को संवारने शासन ने हर संभाग स्तर पर प्रयास आवासीय विद्यालय बनाए है. इसमें रायपुर संभाग में 500 सीटों के लिए लगभग 6000 बच्चों ने परीक्षा दी है. वहीं गरियाबंद जिले में 1261 बच्चे इस परीक्षा में शामिल हुए. कलेक्टर श्याम धावड़े परीक्षा के निरीक्षण के लिए परिक्षा केद्र पहुंचे और बच्चों से चर्चा की.
गरियाबंद: प्रयास में प्रवेश को लगी होड़, 500 सीटों पर 6 हजार दावेदार - chhattisgarh news
गरियाबंद: पहली बार सरकारी छात्रावास में प्रवेश पाने छात्रों में क्रेज देखने को मिला है. प्राइवेट स्कूल के साथ-साथ कई इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे भी प्रयास में प्रवेश पाने के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं. पालक कई किलोमीटर का सफर तय कर अपने बच्चों को प्रवेश परीक्षा दिलाने ला रहे हैं.
डिजाइन इमेज
प्रयास आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां भी कराई जाती है. यहां के बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी पूरी तरह तैयार हो जाते हैं. बच्चों के पालकों का कहना है कि बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए यह सरकारी संस्थान सबसे बेस्ट ऑप्शन है इसीलिए इसमें प्रवेश पाने की होड़ मची रहती है.