छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दूसरी बार गरियाबंद सचिव संघ के जिलाध्यक्ष चुने गए प्रवीण साहू

गरियाबंद में रविवार को सचिव संघ का चुनाव हुआ, जिसमें प्रवीण साहू दूसरी बार निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने गए हैं. इस दौरान उपस्थित सभी सचिवों और पदाधिकारियों ने प्रवीण साहू को बधाई दी.

District President of Gariaband Secretary Association Praveen Sahu
गरियाबंद सचिव संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण साहू

By

Published : Jul 20, 2020, 9:05 PM IST

गरियाबंद: जिले में सचिव संघ का चुनाव 19 जुलाई को यानी रविवार को सम्पन्न हुआ. यह चुनाव जिला निर्वाचन अधिकारी रवि साहू, दिनेश चन्द्राकर और वेद साहू की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जिसमें देवभोग पंचायत सचिव संघ ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष सुकान्त बेहरा, सचिव देवीराम सोनवानी, फिंगेश्वर अध्यक्ष गोविंद साहू, सचिव झम्मन पटेल, गरियाबंद अध्यक्ष अनुज ठाकुर, सचिव सन्तराम सिन्हा, मैनपुर अध्यक्ष तुकाराम नायक, सचिव भुवेंद्र यदु, छुरा अध्यक्ष कृषलाल सिन्हा और सचिव सुरेंद्र साहू मतदाता थे.

गरियाबंद सचिव संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण साहू

सभी ब्लॉक अध्यक्षों और सचिवों ने मिलकर प्रवीण साहू के काम से संतुष्ट और खुश होकर उन्हें सहमति से फिर निर्विरोध जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इस दौरान उपस्थित सभी सचिवों और पदाधिकारियों ने प्रवीण साहू को बधाई दी.

निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने गए प्रवीण साहू

निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने गए प्रवीण साहू ने कहा कि सबसे पहले कई सालों से लंबित पड़े मांगों जैसे शासकीयकरण को सरकार से जल्दी मनवाने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने सरकार से मांग की है कि शिक्षकों की तरह उन्हें भी 2 साल परीक्षा अवधि के बाद शासकीयकरण कर समस्त सुविधाओं का लाभ दिया जाए, जिससे उन्हें भी अधिकार मिले और सम्मान जनक वेतन भी मिल सके.

पढ़ें:कुरुद में सरपंच संघ के गठन को लेकर मतभेद, सरपंचों में दिखी तनातनी

चुनाव के दौरान कांशी राम साहू, झंगलु साहू, गजेंद्र साहू, चेतन सोनकर, महेंद्र ठाकुर ,यशवंत साहू, चेमन साहू, नूतन साहू, हस्ता राम यादव, दिलीप खरे, दौलत सोनवानी, कन्हैया ध्रुव, दुवन तारक, गिरीश साहू, बोधन साहू, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

बिल्हा सचिव संघ अध्यक्ष के चुनाव में गंगे निर्मलकर की जीत

वहीं बिलासपुर के बिल्हा जनपद के ग्राम पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष पद के लिए 14 जुलाई को चुनाव हुआ था. जिसमें गंगे निर्मलकर ने 86 मतों के साथ जीत हासिल की और सचिव संघ के अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details