छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंदः मतदाता सूची में गड़बड़ी, रसूखदारों के हाथ होने की आशंका - gariyaband

गरियाबंद के मैनपुर ग्राम पंचायत में मतदाताओं की सूची में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जिस पर ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन आयोग से शिकायत की है.

disturbance in voter list in Mainpur
मैनपुर में मतदाता सूची में गड़बड़ी

By

Published : Jan 1, 2020, 9:39 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 11:15 PM IST

गरियाबंदः प्रदेश में इसी महीने त्रि-स्तरीय ग्राम पंचायत के लिए चुनाव होने हैं, लेकिन इससे पहले मैनपुर ग्राम पंचायत में मतदाताओं की सूची में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जिला निर्वाचन आयोग से की है. बावजूद इसके अधिकारियों ने अब तक इसपर कोई गंभीरता नहीं दिखाया है.

मैनपुर में मतदाता सूची में गड़बड़ी

ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोगों ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए वार्ड 6 और 13 में दूसरे वार्ड के मतदाताओं का नाम जुड़वा लिया है. ग्रामीणों ने मामले में पंचायत सचिव के शामिल होने की भी आशंका जताई है. मामले में ग्रामीणों ने 20 दिन पहले जिला निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी. मामले की जांच के लिए एक टीम भी गठित की गई है, लेकिन जांच अब तक अधर में लटकी हुई है.

राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत
ग्रामीणों को शक है कि रसूखदार इसका फायदा चुनाव में उठा सकते हैं. ग्रामीणों ने अब मामले में राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत करने का मन बनाया है. वहीं जिला निर्वाचन के अधिकारी जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

Last Updated : Jan 1, 2020, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details