गरियाबंद: पंचायत चुनाव के तहत 28 जनवरी को पहले चरण का मतदान होना है. चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. चुनाव से एक दिन पहले सोमवार को चुनाव दल को मतदान सामग्री बांटी गयी. सोमवार को दलों को मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया.सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
गरियाबंद: पंचायत चुनाव के लिए मतदान दल रवाना, कल पहले चरण की वोटिंग - पंचायत चुनाव की तैयारिया
मंगलवार 28 जनवरी को प्रथम चरण के चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी. मतदान के बाद मतदान स्थल पर ही मतगणना प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसका परिणाम शाम 7 बजे तक स्पष्ट हो जाने की उम्मीद है.
पहले चरण में 65 ग्राम पंचायतों में मतदान गरियाबंद जनपद क्षेत्र के लिए हो रहा है, जिनमें से 8 ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं. इसके अलावा लगभग 450 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं. वहीं दो जनपद सदस्य भी निर्विरोध चुन लिए गए हैं. बाकी पदों के लिए मंगलवार मतदान होना है.