छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध को लेकर बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने - छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध

अपराध के मुद्दे को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. जिसका जवाब देते हुए कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ला ने इन अपराधों के लिए भाजपा को ही जिम्मेदार ठहराया है.

increasing crime in Chhattisgarh
बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने

By

Published : Dec 19, 2020, 10:10 PM IST

गरियाबंद:प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय ने प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के बाद कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाए थे. अपराध को नियंत्रण करने में असक्षम बताया था. उन्होंने राजधानी में चाकूबाजी और प्रदेश में बढ़ रहे बलात्कार के केस के लिए कांग्रेस सरकार की लापरवाही को कारण बताया था. जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ला ने इन अपराधों के लिए भाजपा को ही जिम्मेदार ठहराया है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध को लेकर बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने

अमितेश शुक्ला का कहना है कि भाजपा के 15 साल में अपराधी बढ़ गए थे, निरंकुश हो गए थे. उन पर अंकुश लगाने में कुछ समय तो जरूर लगेगा, उन्होंने यहां तक कह दिया कि भाजपा कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में अपराधियों को ट्रेनिंग मिली. अब कांग्रेस सरकार अपराधियों पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रही है. जिसमें कुछ समय और लगेगा.

पढ़ें-लॉकडाउन की वजह से भी बढ़ा अपराध ! दिन में करे थानों की लिखा-पढ़ी लेकिन शाम को सड़कों पर तैनात रहे पुलिस : गृहमंत्री

अपराध बना मुद्दा

भाजपा के वार और कांग्रेस के पलटवार के बीच एक बात तो तय है कि बढ़ते अपराध पर नियंत्रण दोनों सरकारें नहीं कर पाई. लेकिन बढ़ रहे अपराध को मुद्दा बनाने से भी दोनों पार्टियां पीछे नहीं रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details