छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंदः 8 थाना प्रभारियों का तबादला, इन थानों का संभालेंगे प्रभार - chhattisgarh news

गरियाबंद में एसपी भोजराम पटेल ने जिले के आठ थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से काम में और ज्यादा बेहतरी लाने के उद्देश्य से यह तबादले किए गए हैं.

police station incharge transfer
थाना प्रभारियों का तबादला

By

Published : May 29, 2020, 1:11 PM IST

गरियाबंद :जिले के पुलिस विभाग ने आठ थाना प्रभारियों के तबादले किए हैं. वहीं दो कैंप में भी नए प्रभारी भेजे गए हैं. एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्य में और ज्यादा बेहतरी लाने के उद्देश्य से यह तबादले किए गए हैं. आदेश में इन अधिकारियों को नई पदस्थापना जगहों पर फौरन रवानगी देकर पालन प्रतिवेदन की सूचना देने को कहा गया है.

थाना प्रभारियों का तबादला

तबादले के बाद इन थानों में संभालेंगे प्रभार-

  • फिंगेश्वर थाने का प्रभार अब वेदमति दरियाव संभालेंगी और फिंगेश्वर के पूर्व थाना प्रभारी बसंत बघेल को पांडुका थाना स्थानांतरित किया गया है.
  • सत्येंद्र सिंह श्याम को देवभोग थाना प्रभारी से अमलीपदर थाने का प्रभारी बनाया गया है.
  • वहीं देवभोग थाने का प्रभारी हर्षवर्धन बैस को बनाया गया है.
  • पांडुका थाना प्रभारी संतोष भुआर्य को नक्सल ऑपरेशन का प्रभारी बनाया गया है.
  • पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रभारी लीडर अरुण सोम को अजाक थाना प्रभारी गरियाबंद बनाया गया है.
  • अमलीपदर थाना प्रभारी नवीन राजपूत को पीपरछेड़ी थाने का प्रभारी बनाया गया है.
  • पीपरछेड़ी थाना प्रभारी सुमन लाल पोय को पायली खंड जुगाड़ का थाना प्रभारी बनाया गया है.
  • इसके अलावा संतोष जायसवाल को कुल्हाड़ी घाट कैंप प्रभारी और सचिन गुमाश्ता को दर्रीपारा कैंप का प्रभारी बनाया गया है.
  • साथ ही रामनारायण उपाध्याय को प्रभारी लीडर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details