छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: 12 लाख का जर्दा युक्त गुटखा जब्त, SDM ने की कार्रवाई - gariyaband SDM action

SDM और थाना प्रभारी ने लॉकडाउन के दौरान कार्रवाई कर 12 लाख रुपये का जर्दा युक्त गुटखा जब्त किया है. इसमें 12 बड़ी बोरियों के अंदर 6-6 छोटी बोरियां मौजूद थीं. कुल 72 बोरियों में जर्दा युक्त गुटखा राजीम पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने पकड़ा है.

Police seized 12 lakh rupees tobacco in blockade in gariyaband
12 लाख रुपये का जर्दा युक्त गुटखा जब्त

By

Published : Apr 29, 2020, 5:39 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 5:44 PM IST

गरियाबंद: लॉकडाउन के दौरान SDM और थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित 12 लाख रुपये का जर्दा युक्त गुटखा जब्त किया है. आरोपी 12 बड़ी बोरियों और 72 छोटी बोरियों में प्रतिबंधित गुटखा महासमुंद से नयापारा ले जा रहे थे, जिसे राजिम में नाके पर जब्त किया है.

नशीला पदार्थ जब्त करने की बड़ी कार्रवाई

शक के आधार पर तहसील कार्यालय के बाहर मुख्य मार्ग पर जाते समय एक वाहन को रोका गया. तलाशी लेने पर इसमें बड़ी मात्रा में अवैध जर्दा युक्त गुटखा पाया गया. इस गुटखे की अनुमानित कीमत 12 लाख बताई जा रही है. पुलिस अभी तक इसके मालिक का पता नहीं लगा पाई है.

लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन सक्रिय

SDM का कहना है कि 'कलेक्टर के निर्देश के बाद अमले को गुटखे पर कार्रवाई के लिए सतर्क किया गया था. जिसके बाद बुधवार को सफलता मिली. कलेक्टर श्याम धावडे़ के निर्देश पर यह कार्रवाई आगे जारी रहेगी. बाहर का कोई प्रतिबंधित सामान गरियाबंद जिले में आने नहीं दिया जाएगा. मेरी टीम इस कोरोना संक्रमण काल में भी पूरी तरह मुस्तैद है.'

Last Updated : Apr 29, 2020, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details