छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नेशनल हाईवे किनारे नक्सलियों ने लगाए आईईडी, पुलिस ने किया डिफ्यूज - गरियाबंद न्यूज अपडेट

पुलिस ने नेशनल हाईवे से लगे मैनपुर इलाके में दो आईईडी बरामद किए हैं.

बरामद आईईडी

By

Published : Oct 2, 2019, 2:33 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 2:50 PM IST

गरियाबंद: जिले में पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे पर एक बार फिर पानी फेर दिया है. पुलिस ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए दो आईईडी बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों आईईडी को विस्फोट कर डिफ्यूज कर दिया है.

आईईडी बरामद

पुलिस को नेशनल हाईवे से लगे मैनपुर इलाके के टिमनपुर गांव में दो आईईडी लगे होने की सूचना मिली थी. सूचना पर मौके पर रवाना हुई सीआरपीआफ की संयुक्त टीम ने बम को डिप्यूज कर दिया है. पुलिस की लगातार कार्रवाई से परेशान नक्सली लगातार कोई न कोई घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं, जिसे पुलिस ने एक बार फिर नाकाम कर दिया है.

बम को डिफ्यूज करने के दौरान पुलिस ने नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ से आवागमन पूरी तरह बंद करवा दिया था. इस दौरान एसपी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 2, 2019, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details