गरियाबंद:कपड़ा दुकान के 3 कर्मचारी चोरी की वारदात को अनोखे तरीके से अंजाम देते थे. सीसीटीवी कैमरे में चोरी का ये तरीका देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. कर्मचारी पहले चोरी का माल खरीदने वाले को बकायदा दुकान मालिक के सामने बुलाकर कपड़ा पसंद करवाते थे और पसंद किए गए कपड़े को उसके लिए चोरी करते थे. मामले का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ. पुलिस ने दुकान के तीन कर्मचारियों समेत चोरी का माल खरीदने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.
दुकान के कर्मचारी ही कर रहे थे चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - वर्कर चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद
कपड़ा दुकान के कर्मचारी ही चोरी के आरोपी निकले. इनकी शातिराना चोरी के तरीके का खुलासा सीसीटीवी कैमरे में देखने को मिला. ये कर्मचारी चोरों को दुकान में बुलाकर पहले कपड़े पसंद करवाते थे, फिर उसे चोरी कर कम दामों में बेच देते थे. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कर्मचारी ही निकले चोर
मामला गरियाबंद के अमन गार्मेंटस का है. यहां एक दुकान के वर्कर चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. यह सिलसिला कई सालों से चल रहा था. दुकान मालिक की पत्नी को जब इस मामले में शंका हुई, तो उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और पूरे मामले का खुलासा हो गया.
गरियाबंद सिटी कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. सिटी कोतवाली पुलिस ने तीन वर्करों और एक चोरी का कपड़ा खरीदने वाले को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
Last Updated : Mar 18, 2020, 1:03 PM IST