छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: नाबालिग को भगाने वाला आरोपी रायपुर से गिरफ्तार - Police rescued minor teenager

नाबालिग किशोरी को भगाकर साथ ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लड़की को भी परिजनों को सौंप दिया गया है. किशोरी के घरवालों ने शिकायत दर्ज कराई थी.

Police arrested accused for took away minor teenager
नाबालिग को भगाने वाला आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

By

Published : Jul 26, 2020, 3:09 AM IST

गरियाबंद: अमलीपदर थाना क्षेत्र की नाबालिग किशोरी को भगाकर साथ ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लड़की को भी परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने 4 दिन की खोजबीन के बाद आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

दरअसल अमलीपदर थाना में 23 जुलाई को नाबालिग किशोरी के घरवालों ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने नाबालिग के गुम होने की बात कही थी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. जांच के दौरान 4 दिन की खोजबीन के बाद लड़की को रायपुर से बरामद कर लिया गया. फिलहाल लड़की परिवार के साथ है.

पढ़ें:संसदीय सचिव बनने के बाद पहली बार अपने शहर पहुंचे यूडी मिंज, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम ने बताया कि रायपुर के पचेड़ा से एक युवक के कब्जे से किशोरी को बरामद किया गया है. आरोपी सोमनाथ देवभोग थाना के सितलीजोर का निवासी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

प्रदेश में हाल के दिनों में नाबालिगों से अपराध बढ़े हैं. जिसे लेकर प्रशासन भी चिंतित है. 4 जुलाई को गरियाबंद के जंगल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई थी. जिसके आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक और चाकू भी जब्त कर लिया है. इसके अलावा पामगढ़ थाना क्षेत्र में एक बाबा को पुलिस ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी बाबा ने नाबालिग बच्ची को पूजा कराने की बात कह कर कमरे के अंदर ले गया और और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details