गरियाबंदःविश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गरियाबंद में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिला चिकित्सा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी समेत जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. आयोजन में अधिकारियों को तंबाकू से जुड़े अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
दुकानों पर लगे सूचना बोर्ड
3 घंटे तक चलने वाली कार्यशाला में सभी अधिकारियों को सिगरेट के पैकेट के ऊपर 80% भाग पर शासन द्वारा दी गई चेतावनी वाली तस्वीर, 20% पर कंपनियां अपना नाम प्रकाशित करते हैं. इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि हर दुकानों पर दो तरह की सूचना बोर्ड लगाना बेहद जरूरी है, पहला तंबाकू से होने वाले नुकसान को बताएगा और दूसरा वैधानिक चेतावनी देगा.