छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंदः प्रधानमंत्री आवास योजना में मिले रुपयों का हो रहा दुरुपयोग, 20 आवास मित्रों को नोटिस

जिले के 470 हितग्राहियों के खाते में सरकार ने आवास बनाने के लिए राशि डाली थी, लेकिन आवास निर्माण का कार्य अधूरा है.

By

Published : May 4, 2019, 3:35 PM IST

प्रधानमंत्री आवास योजना में मिले रुपयों का हो रहा दुरुपयोग

गरियाबंदः हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास के लिए दिए गए सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जाने का आरोप है. ऐसे लोगों पर प्रशासन कार्रवाई के मूड में दिख रहा है. फिलहाल इसे लेकर जनपद सीईओ ने 20 आवास मित्रों को नोटिस दिया है.

प्रधानमंत्री आवास योजना में मिले रुपयों का हो रहा दुरुपयोग,

दरअसल, जिले के 470 हितग्राहियों के खाते में सरकार ने आवास बनाने के लिए राशि डाली थी, लेकिन आवास निर्माण का कार्य अधूरा है. इसे लेकर देवभोग ब्लॉक के 20 आवास मित्रों को कार्य में प्रगति नहीं होने के कारण जनपद सीईओ ने नोटिस दिया है.

ऐसे हितग्राहियों पर होगी कार्यवाही
कलेक्टर ने ऐसे हितग्राहियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि गरियाबंद जिले को 32 हजार 77 पीएम आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसका लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है. वही वर्ष 2016-17 और 2017-18 के 874 हितग्राही ऐसे हैं, जिन्हें पीएम आवास की राशि मिलने के बावजूद भी अपना आवास नहीं बनवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details