छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अचार के शौक ने पहुंचाया अस्पताल, 40 फीट ऊंचे पेड़ से गिरा युवक - 40 फीट

अचार का शौक खरका गांव के जयराम कुमार को इतना भारी पड़ेगा यह उसके कभी सोचा भी नही था. आम के चक्कर में जयराम ने ऐसा कुछ किया कि जिससे वो अधमरा हो गया.गंभीर रूप से घायल युवक को गरियाबंद जिला अस्पपताल से रायपुर कर दिया गया है.

अचार के शौक ने पहुंचाया अस्पताल

By

Published : May 29, 2019, 11:24 AM IST

Updated : May 29, 2019, 11:57 AM IST

गरियाबंदः आम के अचार का शौक खरका गांव के जयराम कुमार को इतना भारी पड़ेगा यह उसके कभी सोचा भी नहीं था. आम के चक्कर में जयराम ने ऐसा कुछ किया कि जिससे वो अधमरा हो गया. गंभीर रूप से घायल युवक को गरियाबंद जिला अस्पपताल से रायपुर कर दिया गया है.

अचार के शौक ने पहुंचाया अस्पताल

40 फीट ऊपर से गिरा जयराम
दरअसल जयराम कमार अचार शौक से साल भर खाया करता था, अपने घर वालों को उसने अचार बनाने को कहते हुए खुद ही आम तोड़ने निकल पड़ा और जूनाडिही गांव के आम बाड़ी पहुंच गया. यहां पहुंचने पर वो पेड़ पर चढ़ गया और आम तोड़ने लगा. नीचे उसका भाई आम एकत्रित कर रहा था. इन सबके बीच अचानक जयराम कमार लगभग 40 फीट ऊपर से नीचे गिर पड़ा.

रायपुर मेकाहारा रेफर
मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया . जहां डॉक्टरों ने उसे होश में लाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया हैं. जहां उसका इलाज जारी है.

Last Updated : May 29, 2019, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details