गरियाबंद: कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन गरियाबंद की जनता में कोरोना का खौफ जैसे खत्म हीं हो गया है. भीड़ ऐसी कि मानो कोरोना कभी था ही नहीं. गरियाबंद के साप्ताहिक बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. बाजार में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही लोग मास्क लगा रहे हैं. 10 से 20% लोगों के चेहरे पर ही मास्क नजर आ रहा है. ऐसे में जागरूक लोग इन हालातों को देखकर चिंता जता रहे हैं.
कुछ दिन पहले तक गरियाबंद में प्रतिदिन 65 से 75 के बीच कोरोना मरीज मिल रहे थे. कुछ दिन ये आंकड़े 100 तक भी पहुंचे थे, बीते 1 महीने से जिले में कोरोना के आंकड़ों में काफी गिरावट आई है. हर दिन 20 से 30 केस ही जिले में मिल रहे है. लेकिन बीते 10 दिन से गरियाबंद के लोगों में कोरोना वायरस का डर लगभग खत्म सा हो गया है. यहां वहां लोगों की भीड़ एकत्र नजर आ रही है. दिवाली के बाद भी लोगों में कोरोना का खौफ नहीं रहा है.