छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

देवभोग में आयोजित पदयात्रा में शामिल होंगे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम - कोदोबेड़ा से पदयात्रा

तीन कृषि कानूनों के विरोध में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में देवभोग के कोदोबेड़ा से पदयात्रा निकलेगी. गरियाबंद में पत्रकार वार्ता में भी मोहन मरकाम 20 फरवरी को शामिल होंगे.

PCC Chief Mohan Markam
पदयात्रा में शामिल होंगे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम

By

Published : Feb 19, 2021, 12:49 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 2:12 PM IST

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष मोहन मरकाम गुरुवार को बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष के दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. अध्यक्ष बनने के बाद मोहन मरकाम पहली बार बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंच रहे हैं.

किसानों के लिए सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ेगी जेसीसी(जे)

तीन कृषि कानूनों के विरोध में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ 19 फरवरी को पदयात्रा आयोजित की गई है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के देवभोग के कोदोबेड़ा से पदयात्रा निकलेगी. मोहन मरकाम देवभोग में एक सभा को संबोधित भी करेंगे. 20 फरवरी को देवभोग के कदली मुडा में गौठान निरीक्षण के बाद वे मैनपुर रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे. गरियाबंद में पत्रकार वार्ता में भी मोहन मरकाम शामिल होंगे.

तैयारी में जुटे पदाधिकारी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कृषि कानून के खिलाफ पदयात्रा निकालने के लिए देवभोग पहुचेंगे. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भाव सिंह साहू ने बताया कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे ब्लॉक स्तरीय पदयात्रा कोदोबेड़ा से निकलेगी. जिसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम करेंगे. यात्रा रोहनागुड़ा, मूंगिया, झराबहाल होते हुए देवभोग गांधी चौक पहुंचेगी. भाव सिंह साहू ने बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारियों के शामिल होने की बात भी कही है.

Last Updated : Feb 19, 2021, 2:12 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details