गरियाबंद: पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पहली बार बिंद्रानवागढ़ विधानसभा पहुंचे. मरकाम ने माता लंकेश्वरी के दर्शन के बाद कोडेबेड़ा से देवभोग के लिए पदयात्रा शुरू की. पदयात्रा कुछ ही देर में देवभोग पहुंचेगी. मोहन मरकाम किसानों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
मोहन मरकाम ओडिशा होते हुए देवभोग इलाके के ग्राम कोड़ेबेड़ा पहुंचे. माता लंकेश्वरी के दर्शन के बाद मरकाम ने ग्रामीणों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार गरीब, पिछड़े और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए जरा भी नहीं सोच रही है. केवल बड़े व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि कानून को लाया गया. दिल्ली में बड़े स्तर पर इसका विरोध हो रहा है. वे तीन कृषि कानून के विरोध में पदयात्रा निकाल रहे हैं.