छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कृषि कानून बड़े व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया : मोहन मरकाम - gariyaband padyatra

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पहली बार बिंद्रानवागढ़ विधानसभा पहुंचे. उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार गरीब, पिछड़े और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए जरा भी नहीं सोच रही है. केवल बड़े व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि कानून को लाया गया है.

pcc-chief-mohan-markarm-reached-gariyaband-for-devbhog-pad-yatra
देवभोग में निकली पदयात्रा

By

Published : Feb 19, 2021, 3:02 PM IST

गरियाबंद: पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पहली बार बिंद्रानवागढ़ विधानसभा पहुंचे. मरकाम ने माता लंकेश्वरी के दर्शन के बाद कोडेबेड़ा से देवभोग के लिए पदयात्रा शुरू की. पदयात्रा कुछ ही देर में देवभोग पहुंचेगी. मोहन मरकाम किसानों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

पीसीसी चीफ के नेतृत्व में देवभोग में निकली पदयात्रा

मोहन मरकाम ओडिशा होते हुए देवभोग इलाके के ग्राम कोड़ेबेड़ा पहुंचे. माता लंकेश्वरी के दर्शन के बाद मरकाम ने ग्रामीणों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार गरीब, पिछड़े और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए जरा भी नहीं सोच रही है. केवल बड़े व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि कानून को लाया गया. दिल्ली में बड़े स्तर पर इसका विरोध हो रहा है. वे तीन कृषि कानून के विरोध में पदयात्रा निकाल रहे हैं.

जानिए अमित जोगी ने राज्य के किन 4 राक्षसों का वध करने का मांगा आशीर्वाद ?

विश्राम गृह में चर्चा

कोडेबेड़ा से देवभोग तक लगभग 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंह साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम समेत बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा के कई नेता भाग ले रहे हैं. पदयात्रा देवभोग पहुंचने वाली है. पीसीसी चीफ आम सभा को संबोधित करेंगे. इसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा किसान बड़ी संख्या में शामिल होंगे. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम इसके बाद कार्यकर्ताओं से विश्राम गृह में चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details