गरियाबंद:लोगों की जमीन जायदाद से जुड़ी समस्याएं हल करने वाले पटवारी खुद की नौकरी को लेकर समस्याओं से जूझते नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि मंगलवार को जिले भर के पटवारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों के संबंध में आवाज बुलंद किया.
वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर पटवारियों का धरना प्रदर्शन, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - patwri protest gariyaband
मंगलवार को जिलेभर के पटवारियों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर अपनी मांगों के संबंध में आवाज बुलंद की. इसके साथ ही पटवारियों ने प्रशासन को 17 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया है. मांगें पूरी नहीं होने पर वह 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
पटवारियों ने बताया कि उनकी ज्यादातर मांगे तहसीलदार और एसडीएम स्तर की है, फिर भी हल नहीं हो पा रही है. 17 मार्च तक समस्याएं हल ना होने पर 18 तारीख से बेमियादी हड़ताल की चेतावनी पटवारियों ने दी है. शासन प्रशासन से इस मामले में दखल कर राहत दिलाने की भी मांग रखी है. उन्होंने कहा कि कई साथी ऐसे हैं जिन्हें 10 वर्ष की सेवा करते हो गया, लेकिन उन्हें समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
पटवारी संघ की ओर से 9 सूत्रीय मांगों को प्रशासन के समक्ष रखा गया है. आंदोलनकारी पटवारियों ने प्रशासन को 17 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया है. मांगे पूरी नहीं होने पर वह 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.