छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद में गणतंत्र दिवस की धूम

गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.

By

Published : Jan 26, 2021, 3:21 PM IST

Parliamentary Secretary Vinod Sevanlal Chandrakar hoisted the flag in Gariyaband
विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने किया ध्वजारोहण

गरियाबंद : पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुंद विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इसके बाद उन्होंने जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा.

मंच पर कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर और पुलिस अधीक्षक बीआर पटेल मौजूद थे. तिरंगा फहराने के बाद सभी उपस्थित नागरिकों ने राष्ट्रगान गाया. समारोह के मुख्य अतिथि चन्द्राकर ने जनता के नाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संदेश पढ़ा. मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और खुशहाली के प्रतीक गुब्बारे को आसमान में छोड़ा.

विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने किया ध्वजारोहण

पढ़ें-कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दुर्ग पुलिस परेड ग्राउंड में किया ध्वजारोहण


इनको मिला सम्मान
समारोह में परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक उमेश कुमार राय के निर्देशन में मुख्य अतिथि को सलामी दी गई. मुख्य अतिथि द्वारा स्वास्थ्य विभाग के 14, आयुर्वेद विभाग के 03, पुलिस विभाग के 15, जिला पंचायत के 08, परियोजना प्रशासक के 01 और नगर पालिका, नगरपंचायत विभाग गरियाबंद के 7 सफाईकर्मियों को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.

शहीद परिवारों का भी हुआ सम्मान
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने शहीद परिवार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया. समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष गफ्फार मेमन, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू, जनपद अध्यक्ष लालिमा ठाकुर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ चन्द्रकांत वर्मा, डीएफओ मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर जे.आर. चैरसिया, भावसिंह साहू समेत अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details