गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में पहली बार पुलिस विभाग ने सबसे महत्वपूर्ण बैठक 'फ्री पेपर क्राइम मीटिंग' रखा. इस बैठक में गरियाबंद के 12 थानों के प्रभारियों ने बिना किसी कागज के लैपटॉप और पेन ड्राइव के माध्यम से अपराध से जुड़ी बारीक जानकारियों को साझा किया. इस बैठक को पेपर लेस थानें की सोच की तरफ से महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में पहली बार हुई 'पेपर लेस क्राइम मीटिंग बता दें कि इस बैठक में सभी थाना प्रभारियों ने लैपटॉप और पेन ड्राइव लेकर आए थे, जिन्होंने पॉवर प्वाइंट के माध्यम से अपराधों की जानकारी प्रोजेक्टर में प्रस्तुत किया गया. इस बैठक में बताया गया कि पिछले साल की तुलना में इस साल कम FIR दर्ज कराई गईं. इस दौरान यह बैठक पूरी तरह से हाईटेक नजर आई.
FIR की स्कैन कॉपी की जानकारी
मीटिंग में एसपी एमआर आहिरे और एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर अपने लैपटॉप के माध्यम से सभी प्रकरणों की जानकारी ली. साथ ही FIR की स्कैन कॉपी के अलावा थानों के अपराध एक्सल शीट की भी जानकारी ली.
गुंडा बदमाशों पर कार्रवाई के निर्देश
बैठक में लंबे समय से लंबित अपराधों के साथ-साथ गुम इंसान, ज़प्ती माल की समीक्षा, CCTNS के माध्यम से ऑनलाइन FIR की जानकारियों के अलावा जिले में कानून व्यवस्था की भी समीक्षा हुई. वहीं आने वाले नगरीय निकाय चुनाव और ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, गुंडा बदमाशों पर कार्रवाई करने निर्देश भी दिए गए.