छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: पांडुका पुलिस और NSS ने लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक - कोविड-19 महामारी

पांडुका थाना प्रभारी बसंत बघेल ने अपने थाना स्टाप और राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ नगर में जन जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें दुकानदारों को कोरोना वायरस से सुरक्षा और बचाव को लेकर जागरूक किया गया.

panduka-police-and-nss-make-people-aware-of-corona-virus-in-gariyaband
NSS ने लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक

By

Published : Aug 13, 2020, 12:45 AM IST

गरियाबंद: कोरोना वायरस विकराल रूप धारण कर लिया है. शासन प्रशासन कोविड 19 के रोकथाम के लिए दिन रात एक कर रहा है, ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर ब्रेक लगा सकें. इसके लिए पांडुका इलाके में कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न स्तरों पर लोगों को जानकारियां दी जा रही हैं. ताकि लोग कोविड-19 महामारी से सतर्क रहें.

NSS ने लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक

इसी के तहत बुधवार को पांडुका थाना प्रभारी बसंत बघेल ने अपने थाना स्टाप और राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ नगर में जन जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें दुकानदारों को इस वायरस से सुरक्षा और बचाव को लेकर जागरूक किया गया. थाना प्रभारी बसंत बघेल ने कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी.

छोटी-छोटी बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें

इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि दुकानदार खुद मास्क का उपयोग करें. ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें. इस वायरस को लेकर अनावश्यक रूप से भयभीत होने की जरूरत नहीं है. हमें जागरूक रहने की आवश्यकता है. इससे बचाव, सुरक्षा को लेकर हमें सतर्क और सजग रहना है. छोटी-छोटी बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना है.

खांसी-बुखार से पीड़ित व्यक्ति से एक-दो मीटर की दूरी बनाए रखें

थाना प्रभारी ने कहा कि लोगों को अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए. बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें. कोरोना वायरस के लक्षण सामान्य बुखार के लक्षण से मिलते-जुलते हैं. इसलिए खांसी-बुखार से पीड़ित व्यक्ति से एक-दो मीटर की दूरी बनाए रखना चाहिए.

  • खांसी, बुखार से पीड़ित व्यक्ति को मास्क लगाना चाहिए.
  • सभी लोगों को दिन में 6 से 10 बार साबुन से हाथ धोना चाहिए
  • हैंडवॉश लिक्विड से अच्छी तरह से हाथ धोना चाहिए.
  • मास्क की आवश्यकता पड़ने पर कपड़े का 3 लेयर में तैयार किया गया मास्क लगाएं

बता दें कि इस जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी बसंत बघेल ,मनोज कुर्रे ,पीयूष साहू, एस कुमार चक्रधारी, भूपेंद्र साहू, गौरव शर्मा, केश कुमार, रविसंकर साहू, कन्हैया चक्रधारी उपस्थित रहे. इन सभी ने नगर के दुकानदारों समेत लोगों को जागरूक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details