गरियाबंद:छत्तीसगढ़में कोरोनावायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने की मुहिम जारी है.इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के पंचायत प्रतिनिधियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है, जिले के बेहराबुढ़ा गांव में सरपंच और पंचायत प्रतिनिधियों ने सभी वार्डों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया.
गरियाबंद: कोरोना वायरस के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों ने संभाला मोर्चा - कोरोना वायरस से बचाव
कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए गरियाबंद में पंचायत प्रतिनिधियों ने मोर्चा संभाला है, पंचायत प्रतिनिधि पूरे वार्डों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर रहे हैं.
कोरोना वायरस को रोकने के लिए मैदान में उतरे पंचायत प्रतिनिधि
स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों के आस-पास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया.
प्रतिनिधियों ने लोगों को जागरूक कर खुद अपनी सुरक्षा करने की अपील की.