गरियाबंद: जिले की फुलकर्रा ग्राम पंचायत ने गौरवान्वित किया है. ओडीएफ स्थायित्व पुरस्कार से फुलकर्रा को सम्मानित किया गया है. इनाम स्वरूप ग्राम पंचायत को 20 लाख रुपये दिए गए हैं. वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह पुरस्कार दिया है. इस अवसर पर पंचायत मंत्री ने गरियाबंद के फुलकर्रा गांव के जनप्रतिनिधियों से चर्चा की. साथ ही इस पुरस्कार के लिए बधाई दी.
SI दिव्या शर्मा EXCLUSIVE: 'महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं, समस्याओं का डटकर मुकाबला करें'
अधिकारियों ने बताया कि 2016 में फुलकररा गांव ओडीएफ घोषित हुआ था. इसके बाद लगातार कई टीमों ने यहां आकर निरीक्षण किया. हर समय हर निरीक्षण में 100 प्रतिशत लोग शौचालय में ही शौच करने की बात स्पष्ट हुई. 3 महीने पहले भोपाल से भी दल निरीक्षण करने आया था. सभी कसौटी पर खरा उतरने के बाद गांव का चयन ओडीएफ स्थायित्व पुरस्कार के लिए हुआ.
गुरु घासीदास के नाम पर राज्य अलंकरण पुरस्कार नहीं देने पर हंगामा, बीजेपी ने काटा बवाल