छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: मंत्री टीएस सिंहदेव ने फुलकर्रा को दिया स्वच्छता स्थायित्व पुरस्कार, 20 लाख रुपये का सौंपा चेक - गरियाबंद के फुलकर्रा गांव को सम्मान

छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री ने फुलकर्रा पंचायत को सम्मानित किया है. वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह पुरस्कार दिया है. सिंहदेव ने फुलकर्रा पंचायत को 20 लाख रुपये का स्वच्छता स्थायित्व पुरस्कार दिया है.

panchayat-minister-ts-singhdeo-honored-phulkar-panchayat-of-gariaband
त्री टीएस सिंहदेव ने फुलकर्रा को दिया स्वच्छता स्थायित्व पुरस्कार

By

Published : Nov 20, 2020, 11:01 PM IST

गरियाबंद: जिले की फुलकर्रा ग्राम पंचायत ने गौरवान्वित किया है. ओडीएफ स्थायित्व पुरस्कार से फुलकर्रा को सम्मानित किया गया है. इनाम स्वरूप ग्राम पंचायत को 20 लाख रुपये दिए गए हैं. वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह पुरस्कार दिया है. इस अवसर पर पंचायत मंत्री ने गरियाबंद के फुलकर्रा गांव के जनप्रतिनिधियों से चर्चा की. साथ ही इस पुरस्कार के लिए बधाई दी.

त्री टीएस सिंहदेव ने फुलकर्रा को दिया स्वच्छता स्थायित्व पुरस्कार

SI दिव्या शर्मा EXCLUSIVE: 'महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं, समस्याओं का डटकर मुकाबला करें'

अधिकारियों ने बताया कि 2016 में फुलकररा गांव ओडीएफ घोषित हुआ था. इसके बाद लगातार कई टीमों ने यहां आकर निरीक्षण किया. हर समय हर निरीक्षण में 100 प्रतिशत लोग शौचालय में ही शौच करने की बात स्पष्ट हुई. 3 महीने पहले भोपाल से भी दल निरीक्षण करने आया था. सभी कसौटी पर खरा उतरने के बाद गांव का चयन ओडीएफ स्थायित्व पुरस्कार के लिए हुआ.

गुरु घासीदास के नाम पर राज्य अलंकरण पुरस्कार नहीं देने पर हंगामा, बीजेपी ने काटा बवाल

5 ग्राम पंचायत को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया

इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि पंचायत मंत्री की बातों से उन्हें काफी प्रेरणा मिली. गांव को लगातार स्वच्छ रखना है. खुले में शौच मुक्त बनाए रखना है. इसके लिए जागरूकता अभियान भी लगातार चलाते रहना है. स्वच्छता स्थायित्व पुरस्कार ऐसे गांव को दिया जाता है, जो लंबे समय तक खुले में शौच मुक्त रहे हो. जहां के सभी लोग शौचालयों का उपयोग लंबे समय से कर रहे हों. लंबी और कई तरह के सर्वे के बाद प्रदेश के 5 ग्राम पंचायत को इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.

कलेक्ट्रेट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में हुआ कार्यक्रम

बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लहंगे, जिला पंचायत सदस्य फिरतू राम कमर, ग्राम पंचायत के सरपंच अश्वन बाई कंवर और पंचायत सचिव कीर्तन साहू कलेक्ट्रेट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से कार्यक्रम में ऑनलाइन रूप से शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details