छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान तस्करों ने निकाला नया तरीका, प्रशासन के छूट रहे पसीने - अवैध धान परिवहन

जिले में ओडिशा का धान खपाने के लिए बिचौलिए कच्चे रास्तों के जरिए साइकिल में धान खपाते दिख रहे हैं, जिला प्रशासन ने ऐसे इलाकों में नाकेबंदी कर जांच तेज कर दी है.

अवैध धान परिवहन

By

Published : Nov 23, 2019, 1:15 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 4:12 PM IST

गरियाबंद : अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए शासन और प्रशासन कई हथकंडे अपना रहा है. वहीं धान तस्कर ने भी जांच से बचने का नया तरीका ढूंढ लिया है. ओडिशा से गरियाबंद की तरफ आने वाली सभी मुख्य मार्गो में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है,जिससे बचते हुए धान तस्कर कच्चे रास्तों से जिले में घुस रहे हैं.

अवैध धान परिवहन

गरियाबंद में ओड़िशा का धान खपाने वाले बिचोलियों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. भारी मालवाहकों की लगातार नाके पर चेकिंग जारी है. वहीं इन सब से बचते हुए ये धान तस्कर कच्चे रास्तों और मेढ़ो के सहारे साइकिल और बाइक से धान लेकर जिले में प्रवेश कर रहे हैं. जिसे देखते हुए अधिकारी ऐसे रास्तों पर तैनात होकर धान तस्करों की धर पकड़ करने में लगी है.

शुक्रवार को देवभोग एसडीएम ने पानीगांव और कांडेकेला में छापा मारकर 616 बोरा धान जब्त किया है, जिला प्रशासन ने उड़नदस्ता टीम बनाकर बिचौलियों पर नकेल कसने का दावा किया है.

Last Updated : Nov 23, 2019, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details