छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल के साथ हुआ युवा महोत्सव का आगाज

शासकीय बालक प्राथमिक शाला में डांस फेस्टिवल का आगाज हुआ. इस महोत्सव में 14 लोक नृत्यों के कलाकार दलों ने जनजातीय लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया.

नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल

By

Published : Nov 16, 2019, 6:47 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 11:24 PM IST

गरियाबंद : जिले में नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल और युवा महोत्सव का आगाज हुआ. महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने किया. मौके पर शहीद बिरसामुंडा को स्मरण करते हुए कार्यक्रम को शुरू किया गया.

शासकीय बालक प्राथमिक शाला परिसर में जिले के 14 लोक नृत्य के कलाकार दलों ने जनजातीय लोक नृत्य पेश कर दर्शकों का दिल जीत लिया. इस मौके पर कलाकारों ने सुआ नृत्य, करमा नृत्य इत्यादि की आकर्षक प्रस्तृति दी.

लोगों को संबोधित करते हुए अमितेश शुक्ला ने कहा कि आदिवासियों की परम्परा को संरक्षित करने के लिए सीएम भूपेश बघेल प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन करवा रहे हैं.

पढ़ें : INDvsBAN: भारत ने जीता इंदौर टेस्ट, बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से दी मात

बिरसा मुंडा प्रेरणा स्रोत
विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा कि आदिवासी युवा बिरसामुंडा ने महज 20 साल की आयु में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल बजा दिया था. आज वे समस्त आदिवासी समाज के साथ-साथ राष्ट्र के भी प्रेरणा स्त्रोत हैं.

Last Updated : Nov 16, 2019, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details