छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: एक जवान ने की खुदकुशी, तो दूसरे की छत से गिरने से मौत - Gariaband soldiers

जिले में दो अलग-अलग जगहों पर दो जवानों की मौत की घटनाएं सामने आई हैं. दोनों ही घटनाओं के बाद पुलिस महकमे में शोक का माहौल है. पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को उनके गृह ग्राम भेज दिया जाएगा.

two-soldiers-died-in-gariaband
2 पुलिस जवानों की मौत

By

Published : Apr 23, 2020, 2:59 PM IST

गरियाबंद: जिले में 2 जवानों की मौत की खबर सामने आई है. एक तरफ कुल्हाड़ी घाट में CRPF जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, वहीं दूसरी तरफ राजिम थाना परिसर में बैरक की छत से गिरकर एक जवान की मौत हो गई है. दोनों घटनाएं बीती देर रात की बताई जा रही हैं.

जिले में बुधवार की सुबह दो दर्दनाक घटनाओं ने पुलिस महकमे को दहला दिया. एक साथ दो-दो जवानों की मौत ने माहौल को गमगीन कर दिया. पहली घटना कुल्हाड़ी घाट से सामने आई है, जहां CRPF के एक जवान ने कैंप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक जवान आंध्र प्रदेश का रहने वाला था, जिसका नाम रावण लक्षण बताया जा रहा है. ये आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के वाडिया बीड़ा गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि जवान बीते कुछ दिनों से तनाव में था.

दूसरी घटना राजिम थाना परिसर में

वहीं दूसरी घटना राजिम थाना परिसर में हुई है. जांजगीर के डबरा के रहने वाले जवान बालेश्वर सिंह सिदार को गरियाबंद पुलिस लाइन से राजिम थाने भेजा गया था. वो रात 12 बजे के करीब अपनी बैरक की छत पर था, लेकिन दुर्घटनावश वहां से नीचे गिर गया और उसकी मौत हे गई.

शवों को भेजा जाएगा उनके गृह ग्राम

राजिम में जवान की हुई मौत की विवेचना के लिए विशेष तौर पर एडिशनल SP सुखनंदन राठौर वहां गए हुए हैं. वहीं CRPF जवान की मौत के मामले में जांच के लिए SDOP संजय ध्रुव विशेष तौर पर कुल्हाड़ी घाट पहुंचे हैं. दोनों जवानों के परिजनों को मौत की सूचना दे दी गई है. वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को उनके गृह ग्राम भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details