छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: दो कार की टक्कर में 1 शख्स की मौत, 4 घायल

जिले में सड़क हादसों का दौर जारी है. नेशनल हाइवे 130 पर दो कार की टक्कर हो गई. जिसमें कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. और 4 लोग घायल हो गए हैं.

one-man-died-in-car-accident-
दो कार की टक्कर में 1 शख्स की मौत

By

Published : Mar 12, 2021, 8:18 PM IST

गरियाबंदःनेशनल हाइवे 130 पर राजिम के पास एक भीषण हादसा हो गया. जहां दो कार की टक्कर हो गई. कार में 5 लोग सवार थे. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हैं.

छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. नेशनल हाईवे 130 पर एक कार और बोलेरो के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए राजिम अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन 4 लोगों में 2 की हालत बेहद गंभीर थी. उन्हें सीरियस कंडीशन में रायपुर रेफर किया गया है.

कार को कंटेनर ने मारी टक्कर, हादसे में सास-बहू सहित तीन महिलाओं की मौत

जानकारी मिलते ही परिजन पहुंचे अस्पताल

युवक राजिम से गरियाबंद लौट रहे थे. इसी दौरान रात 11 बजे हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन राजिम अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने बताया कि गरियाबंद के वार्ड 4 के निवासी राकेश चुरपाल की हादसे में मौत हो गई. बाकी के 4 युवक घायल हुए हैं. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details