गरियाबंदःनेशनल हाइवे 130 पर राजिम के पास एक भीषण हादसा हो गया. जहां दो कार की टक्कर हो गई. कार में 5 लोग सवार थे. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हैं.
छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. नेशनल हाईवे 130 पर एक कार और बोलेरो के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए राजिम अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन 4 लोगों में 2 की हालत बेहद गंभीर थी. उन्हें सीरियस कंडीशन में रायपुर रेफर किया गया है.