गरियाबंद: जिले में होली से एक दिन पहले हीमाहौल देखने को मिला. हर तरफ लोग एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई देते नजर आए. सुबह से ही बच्चे रास्ता रोककर होली के लिए चंदा मांग रहे थे. वहीं स्कूली बच्चों नेभी एक दूसरे को रंग- गुलाल लगाया.
गरियाबंद: ढ़ोल नगाड़े के साथ शुरू हुआ होली का जश्न, रंग-बिरंगे गुलाल लगाकर बच्चों ने खेली होली - gariyband news
होली के दिन ही जिले में रहने वाले लोगों में फाग का रंग चढ़ गया है. बच्चे सुबह से ही अलग-अलग इलाकों में लोगों से होली के लिए चंदा मांगते नजर आए.
![गरियाबंद: ढ़ोल नगाड़े के साथ शुरू हुआ होली का जश्न, रंग-बिरंगे गुलाल लगाकर बच्चों ने खेली होली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2750863-904-ce4ce0cc-a295-4d75-85aa-9346352f6ba5.jpg)
होली का चंदा मांगते बच्चे
वीडियो
होली के त्यौहार का माहौल जिले में 1 दिन पहले ही नजर आया. बुधवार दोपहर बाद जगह-जगह रंग-गुलाल खेलते लोग नजर आए. गांव और जिला मुख्यालय के विभिन्न मोहल्लों में बच्चे गाजे-बाजे के साथ रास्ता रोककर चंदा मांगते नजर आए. लोग भी त्यौहार की खुशी में बच्चों को चंदा दे रहे थे.
वहीं आज बच्चों ने होलिका की वेदी भी सजा ली है और नगाड़े बजाते हुए अभी से ही आनंद लेने में लग गए हैं.