गरियाबंद : जिले में नए पदस्थ कलेक्टर छतर सिंह देहरे ने गुरुवार को 11 बजे जिला कार्यालय गरियाबंद में पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर पूर्व कलेक्टर श्याम धावड़े ने अपने समस्त विभागीय प्रभार छतर सिंह देहरे को देते हुए उन्हें जिलाधीश की कुर्सी तक पहुंचाया. इस अवसर पर विशेष रूप से जिला पंचायत सीईओ विनय लहंगे, अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया, डीएफओ मयंक अग्रवाल सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.
पदभार ग्रहण करने के बाद छतर सिंह देहरे ने जिलाधीश श्याम धावड़े से अनौपचारिक चर्चा की और जाना कि गरियाबंद की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति क्या है. कलेक्टर श्याम धावड़े ने नवपदस्थ कलेक्टर छतर सिंह को बताया कि गरियाबंद जिला पूरी तरह से प्राकृतिक वातावरण में ढला हुआ है. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं स्वाभाविक रूप से मिलनसार हैं और आसानी से बातों को समझते हैं. जिला आदिवासी बहुल है. यहां के अधिकारी-कर्मचारी काफी सहयोगी हैं.
कोरोना की रोकथाम को लेकर हुई चर्चा
इस अवसर पर कोरोना वायरस की रोकथाम पर भी चर्चा हुई. पूर्व कलेक्टर श्याम धावड़े ने बताया कि गरियाबंद में अब तक 5 मरीज मिले हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के सभी अधिकारी-कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभा रही है. साथ ही क्षेत्र के लोगों का भी भरपूर सहयोग प्रशासन को मिल रहा है, जिसके कारण उम्मीद है कि कोरोना पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा.