छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: जमीन विवाद को लेकर भतीजे ने चाची को उतारा मौत के घाट - भतीजे ने की हत्या

गरियाबंद के कमारपारा गांव में सोमवार की रात भतीजे ने अपनी चाची की हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद से युवक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

घायल युवक
घायल युवक

By

Published : Dec 17, 2019, 1:41 PM IST

गरियाबंद: अमलीपदर थाना क्षेत्र में एक युवक और उसके भाई ने जमीन विवाद को लेकर अपने चाचा समारू पर टंगीये से जानलेवा हमला किया है. हमले में समारू बुरी तरह घायल हो गया, वहीं बीच बचाव करने में समारू की पत्नि बासमती की मौत हो गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बलीराम और उसका भाई फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

कमारपारा गांव में सोमवार की रात करीबन 2 बजे जमीन विवाद को लेकर आरोपी बलीराम और उसके भाई ने अपने चाचा पर टंगिये से हमला कर दिया. इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची पत्नी के सिर पर चोट लगने से मौत हो गई है. वहीं समारू के सिर और चहरे पर गंभीर चोटें आई हैं.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
गांव के कोटवार मोहन लाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details