छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पड़ोसी ने युवक पर किया जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार - Neighbor attacked a young man

गरियाबंद के बरोंडा गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक शख्स ने गांव के ही युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. हादसे में युवक को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Neighbor attacked a young man for murder
पड़ोसी ने युवक पर किया जानलेवा हमला

By

Published : Jul 18, 2020, 9:28 AM IST

गरियाबंद : बरोंडा गांव में गुरुवार शाम एक शख्स ने गांव के ही युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. हादसे में युवक को गंभीर चोटें आई हैं. राजिम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की छानबीन में पुरानी रंजिश की बात सामने आई है.

पड़ोसी ने युवक पर किया जानलेवा हमला

जानकारी के अनुसार बरोंडा निवासी 22 वर्षीय प्रीतम यादव गुरुवार शाम 7:30 बजे अपने घर के पास मारिया चौक पर बैठा हुआ था. इसी दौरान आरोपी कलाराम यादव वहां पहुंचा और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

पढ़ें:-सीमांकन के लिए दर-दर भटक रहा किसान, तहसीलदार ने आवेदन लेने से किया इनकार

पुरानी रंजिश में जानलेवा हमला

राजिम पुलिस के मुताबिक, आरोपी कलाराम जान से मारने की नीयत से पीछे से आकर प्रीतम के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया. इससे प्रीतम के सिर पर गंभीर चोट आई है. वहीं झगड़े की जानकारी मिलते ही बीचबचाव करने पहुंचे प्रीतम के पिता के साथ भी मारपीट करने का आरोप है. पीड़ित को इलाज के लिए राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details