गरियाबंद: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसान को 6000रु प्रति वर्ष किसान सम्मान निधि प्रदान किया जाना है. योजना की शुरुआत बहुत जोर-शोर से हुई. सभी किसानों का इस योजना में लाभार्थी के रूप में पंजीयन भी किया गया. लेकिन निचले स्तर पर इस योजना में काफी गड़बड़ी सामने आ रही है. कई किसानों को अब तक राशि नहीं मिली है.
इस योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में अब तक पांच किश्त की राशि केंद्र सरकार के द्वारा भेजी जा चुकी है. लेकिन निचले स्तर पर इसके क्रियान्वन में बहुत गड़बड़ी और अनियमितता देखी जा रही है. इस योजना में पंजीकृत बहुत से किसानों के खाते में अब तक एक भी किश्त नहीं मिली है. वहीं कुछ किसानों को पहली, दूसरी किश्त मिलने के बाद अब तक अगली किश्त नहीं आई है.
किसी और के खाते में पहुंच रही राशि
वहीं बहुत से किसानों ने यह भी शिकायत की है उनकी राशि किसी और के खाते में जा रही है. इस प्रकार इस योजना में लाभान्वित होने वाले 15-20 प्रतिशत किसान प्रत्येक गांव में गड़बड़ी के शिकार हो रहे हैं.
पढ़ें-गरियाबंद: महिलाओं ने उठाया पंचायत में सफाई का जिम्मा, लोगों को कर रहीं जागरूक
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
समस्या के समाधान के लिए शुक्रवार को भारतीय किसान संघ जिला गरियाबंद के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू के नेतृत्व में पीड़ित किसानों ने नायब तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. किसानों ने बताया उनकी परेशानी के लिए कोई निश्चित अधिकारी नहीं होने के चलते किसान भटक रहे हैं.पीड़ित किसान पटवारी और बैंक के चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं, फिर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर से उचित समाधान के लिए निवेदन किया है. साथ ही प्रत्येक विकास खंड में समाधान हेतु एक नोडल अधिकारी नियुक्त किरने और प्रत्येक सप्ताह में एक बार शिविर लगाकर किसानों की समस्या का समाधान करने की मांग की.