गरियाबंद : नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. मृतक कुछ सालों पहले तक वन विभाग में चौकीदार था. मामला मैनपुर क्षेत्र के गोबरा गांव का है.
बताया जा रहा है कि बीती रात नक्सलियों ने व्यक्ति को घर से अगवा कर लिया था. इसके बाद शुक्रवार दोपहर इसकी लाश जंगल में मिली. मृतक के दोनों हाथ पीछे बंधे हुए थे. शव को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसके गले को डंडे से दबाया गया होगा. जिससे उससे मौत हो गई. मृतक के गले में ये निशान साफ दिख रहा था.
पढे़ें :टेंशन में रखवाले: क्यों अपनी और अपनों की जान के दुश्मन बने जवान ?
परिजनों ने दर्ज कराई FIR
इसके आलावा मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी थे. बताया जा रहा है कि नक्सली 9 की संख्या में आए थे, जिनमें 3 महिला नक्सली भी शामिल थी. ग्रामीण को शुक्रवार की दोपहर अगवा किया गया था. उसके दोपहर ग्रामीण की लाश बरामद की गई. लाश मिलने के बाद मृतक के शव को मैनपुर मुख्यालय लाया गया. फिलहाल परिजन थाने में FIR दर्ज करा रहे हैं. घटना के बाद से जिला पुलिस ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है. घटना की पुष्टि मैनपुर के थाना प्रभारी तथा गरियाबंद के एडिशनल एसपी दोनों ने की है.
बीते कुछ दिनों से लगातार नक्सलियों पर कार्रवाई हो रही है. जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं और वह इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ग्रामीण की हत्या के बाद से इलाके में खौफ का माहौल है.