छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों ने गरियाबंद में पेड़ गिरा कर रास्ता बंद किया, पर्चे में लिखी बम की बात

गरियाबंद के कोकड़ी गांव के पास नक्सलियों ने पेड़ गिराकर रास्ता बंद कर दिया है. नक्सलियों ने पर्चे में बम रखने की बात लिखी है. पुलिस ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है.

Naxalites blocked the road by felling trees in Gariyaband
नक्सलियों ने बैनर लगाए

By

Published : Jul 22, 2021, 3:14 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 4:17 PM IST

गरियाबंद :जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दिखाई है. नक्सलियों ने ओडिशा जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाले कोकड़ी गांव के पास पेड़ गिरा कर बम लगाने की सूचना दी है. नक्सलियों ने पेड़ पर पर्चे और बैनर छोड़े हैं. एएसपी सुखनंदन राठौर ने घटना की पुष्टि की है.

3 दिन पहले जिले के आमामोरा में ओडिशा पुलिस का मुखबिर बताकर नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद शोभा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पेड़ गिराकर रास्ता बंद कर दिया. नक्सलियों ने बैनर लगाया है जिसमें उस जगह पर बम होने की बात लिखी हुई है. नक्सलियों की इस हरकत से इलाके में दहशत का महौल है. घटना की जानकारी मिलने पर शोभा कैंप से जवानों का दल सर्चिंग के लिए रवाना हो गया था. बम स्क्वाड भी उस इलाके में पहुंच गया है.

दंतेवाड़ा में सर्चिंग अभियान के दौरान जवानों ने अलग-अलग जगह नक्सली स्मारक किया ध्वस्त

पिछले कुछ साल से गरियाबंद में नक्सली घटनाएं न के बराबर थी. पिछले एक हफ्ते में नक्सलियों ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए 2 घटनाओं को अंंजाम दिया है. इसके पहले गरियाबंद जिले में कई छोटी-बड़ी नक्सल घटनाएं हो चुकी हैं. शोभा क्षेत्र एक तरफ ओडिशा और दूसरी तरफ धमतरी जिले से लगता है, जिसका फायदा उठाकर नक्सली बीच-बीच में इस इलाके में पहुंचते रहे हैं. घटनाओं की अगर बात करें तो मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने 4 साल पहले एक शख्स की हत्या कर दी थी. बीच-बीच में नक्सली अपनी उपस्थिति का एहसास कराने के लिए रास्ते बंद करते रहते थे. इन घटनाओं को देखते हुए शोभा कैंप खोला गया था.

दंतेवाड़ा में जवानों ने ध्वस्त किया नक्सली स्मारक

दंतेवाड़ा में सर्चिंग के दौरान जवानों ने नक्सलियों का स्मारक ध्वस्त कर दिया. DRG के जवानों ने 2 अलग-अलग जगहों पर नक्सली स्मारक ध्वस्त किया.एक स्मारक गुमियापाल में मारे गए मंगली एसीएम, 5 लाख इनामी और छोटा देवा एसीएम 5 लाख इनामी का है. दूसरा स्मारक रमन्ना सीसी और सोनाधर डीवीसीएम की याद में नक्सलियों ने बनाया था.

Last Updated : Jul 22, 2021, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details