छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कुख्यात नक्सली गमन्ना को 17 जुलाई तक न्यायिक हिरासत

कुख्यात नक्सली गमन्ना को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

न्यायिक हिरासत में नक्सली गगन्ना

By

Published : Jul 4, 2019, 11:24 AM IST

Updated : Jul 4, 2019, 2:46 PM IST

गरियाबंद: पुलिस ने कुख्यात नक्सली कमांडर मोई उर्फ गमन्ना को पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद कोर्ट में पेश किया. पुलिस अभिरक्षा समाप्त होने के बाद न्यायालय में पेश किया. गमन्ना 3 अलग-अलग मामलों में आरोपी है.

पुलिस गिरफ्त में कुख्यात नक्सली गमन्ना

कोर्ट ने तीन अलग-अलग मामलों में आरोपी गमन्ना को 17 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. यह नक्सली कितना कुख्यात है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इससे पूछताछ करने के लिए ओडीशा और आंध्रा से अफसर गरियाबंद पहुंचे हैं.

पढ़ें: नक्सलियों के नाम पर फैला रखी थी दहशत, गिरोह के 7 गिरफ्तार, झारखंड में छिपा था मास्टरमाइंड

पुलिस के हाथ लगी अहम जानकारी
इसके अलावा गरियाबंद पुलिस भी इस नक्सली से बीते 5 दिनों से कई राज उगलवाने की कोशिश में लगी थी. माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं.

सैकड़ों जवानों ने अस्पताल को घेरा
गमन्ना से मिली जानकारी के के आधार पर पुलिस नक्सलियों के खिलाफ आगे की रणनीति बनाएगी. इसे लेकर पुलिस महकमे में गहमागहमी का माहौल रहा अचानक उस वक्त गरियाबंद अस्पताल का माहौल ही बदल गया जब सैकड़ों जवानों ने अस्पताल को चारों ओर से घेर लिया.

17 जुलाई तक न्यायिक हिरासत
अस्पताल में कुख्यात नक्सली गमन्ना को जेल भेजने के पहले एमएलसी कराने ले जाया गया था. वहीं सैकड़ों जवान की सुरक्षा घेरे के बीच गमन्ना को अस्पताल से न्यायालय ले जाया गया जहां न्यायाधीश ने मैनपुर के एक अन्य मामले तथा छुरा थाना क्षेत्र के दो मामलों के तहत आगामी 17 जुलाई तक की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

Last Updated : Jul 4, 2019, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details