गरियाबंद: जिले में 3 लाख के इनामी नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसके पास से जिलेटिन, डेटोनेटर समेत विस्फोटक सामग्री को बरामद किया है.
गरियाबंद: नक्सल टेक्निकल डिपार्टमेंट का डिप्टी कमांडर गिरफ्तार, खोले कई राज - नक्सल टेक्निकल डिपार्टमेंट
3 लाख के इनामी नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसके पास से जिलेटिन, डेटोनेटर समेत विस्फोटक सामग्री को बरामद किया है.
नक्सल टेक्निकल डिपार्टमेंट का डिप्टी कमांडर गिरफ्तार
नक्सल मुठभेड़ को लेकर जिले की पुलिस ने प्रेसवार्ता कर गिरफ्तार नक्सली के कई राज खोले है. पुलिस ने बताया कि बीजापुर का रहने वाला अर्जुन उर्फ पायकु 3 लाख का इनामी नक्सली था और यह नक्सल टेक्निकल डिपार्टमेंट का डिप्टी कमांडर है.
गिरफ्तार नक्सली ने बताया कि नक्सली डेरे, आश्रय स्थल नक्सलियों की भविष्य की रणनीति है. फिलहाल पुलिस अर्जुन की ओर से दी गई इस जानकारी को बेहद अहम मान रही है.