गरियाबंद: जिले में पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 8500 रुपए और मृतका का आधार कार्ड बरामद किया है. हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है. आरोपी का नाम प्रीतम ओटी है.
शादी का झांसा देकर महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार - गरियाबंद में महिला की हत्या
पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मामले में पुलिस ने एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने करीब एक महीने पहले जंगल से एक युवती का शव बरामद किया था, जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पूछताछ में अधेड़ ने बताया कि शादीशुदा होने के बावजूद भी महिला उससे बार-बार शादी करने की जिद्द कर रही थी, जिससे परेशान होकर उसने उसे मारने का प्लान बनाया.
गला दबाकर की हत्या
अधेड़ ने पहले तो महिला को शादी का झांसा दिया और उसे उसके घर से भगाकर जंगल की ओर ले गया, जहां उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद महिला के पास रखे 8500 रुपए और उसका आधार कार्ड लेकर मौके से फरार हो गया, जिसे छानबीन के दौरान बरामद कर लिया गया है.