गरियाबंद :वनांचल क्षेत्रों में सर्पदंश से मौत की खबर अक्सर मिलती रहती है. छुरा इलाके के रवेली गांव में बुधवार को सर्पदंश से मां-बेटे की मौत हो गई है. खास बात यह है कि दोनों अलग-अलग कमरे में सो रहे थे, बावजूद इसके जहरीले सांप ने दोनों को उनके कमरों में जा जाकर डंस लिया. दुर्भाग्य की बात यह है कि, परिजन सर्पदंश के बाद मां-बेटे को हॉस्पिटल ले जाने के बजाय बैगा के पास लेकर गए थे और समय पर इलाज न मिलने की वजह से दोनों की जान चली गई.
दरअसल मां और बेटे को जैसे ही सांप ने डंसा परिजन उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाने के बजाए झाड़-फूंक करने वाले ओझा के पास ले गए, जहां मरीजों की हालत और बिगड़ने लगी, जिसे देखते हुए परिजन उन्हें छुरा अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने मरीजों की स्तिथि में सुधार नहीं होने पर उन्हें रायपुर रेफर करने की बात कही. लेकिन जब तक परिजन दोनों को लेकर रायपुर के लिए रवाना उससे पहले ही मां-बेटे ने दम तोड़ दिया.
परिजनों की लापरवाही से हुई मौत