गरियाबंद :रायपुरजिले के अभनपुर क्षेत्र में आधा दर्जन मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है. घटना भरेंगाभाटा गांव की है. जहां पक चुकी धान की फसल आवारा मवेशी चट कर रहे थे. वहीं गांव में गौठान होने के बावजूद कुछ लोगों ने मवेशियों को निर्माणाधीन NIT परिसर के घेरे के अंदर भेज दिया, इसके बाद वहां आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गई.
वहीं बीती शाम घटना की जानकारी के बाद भी प्रशासन अब तक इस ओर ध्यान देते नजर नहीं आ रहा है. जबकि मवेशियों की मौत का कारण अब तक पता नहीं लगाया जा सका है.