छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी को लेकर किसानों समेत MLA भी कर रहे प्रदर्शन, नेशनल हाइवे किया जाम - विरोध प्रदर्शन

देवभोग इलाके में पिछले 6 घंटे से किसानों ने धान खरीदी को लेकर नेशनल हाइवे 130 को जाम कर रखा है. इस विरोध प्रदर्शन में विधायक डमरूधर पुजारी और पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी भी शामिल हैं.

paddy purchase in gariyaband
धरने पर बैठे किसान

By

Published : Dec 27, 2019, 1:17 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 1:53 PM IST

गरियाबंद: देवभोग इलाके में धान खरीदी के मामले में गुस्साए किसानों ने हाइवे पर चक्काजाम कर दिया है. प्रदर्शन कर रहे किसान नेशनल हाइवे 130 पर बैठ गए हैं. किसानों के इस प्रदर्शन में विधायक डमरूधर पुजारी और पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी भी शामिल हैं.

किसानों समेत MLA भी कर रहे प्रदर्शन

दरअसल, देवभाग के 8 धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी नहीं होने से नाराज सैकड़ों किसानों ने गोहरापदर के मुख्य चौक पर चक्काजाम किया है. किसानों का आरोप है कि धान खरीदी केंद्र में धान नहीं खरीदा जा रहा है. इस विरोध प्रदर्शन के वजह से हाइवे के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. धान खरीदी अव्यवस्था से किसान बेहद नाराज बताए जा रहे हैं. सुबह से ही हाइवे पर किसान बैठे हुए हैं.

सप्ताहभर से बंद हैं धान खरीदी केंद्र

बता दें कि प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों से बिना बात किए हाइवे से नहीं उठने की बात कह रहे हैं. पूरे मामले की जानकारी लगने के बाद देवभोग SDM प्रदर्शन स्थल पर किसानों को समझाने पहुंचे, तो किसान एसडीएम के साथ ही बहस करने लगे. बताया जा रहा है सप्ताहभर से देवभोग इलाके की सभी 8 समितियों में धान खरीदी बंद है. जिसका विरोध विधायक और पूर्व विधायक भी नेशनल हाईवे में किसानों के साथ बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 27, 2019, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details